कौशांबी की जिस सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर रहते हैं, उसके सभी फ्लोर और पूरी सोसाइटी को सोमवार को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए नगर निगम और हेल्थ विभाग की लगभग 20 टीमें लगीं। सीएमओ ने बताया कि दूसरी सोसायटी जहां डॉक्टर के घर में काम करने वाली मेड काम करती थी, उन्हें भी सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा मंगलवार तक एक किमी के दायरे में आने वाली सभी सोसायटी और कॉलोनियों को सैनिटाइज किया जाएगा।
जिले में तीन हुए कोरोना पॉजिटिव
डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है। हालांकि दो मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी स्थित घर में होम आइसोलेट हैं।
एक किमी तक सभी सोसाइटी की गईं सैनिटाइज