शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई को लगी गोली

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में खुशी में की गई फायरिंग (firing) के दौरान बंदूक से निकली गोली सीधे दूल्हे के भाई को जा लगी. घटना के बाद दूल्हे के भाई धड़ाम से जमीन पर जा गिरा और बुरी तरह से घायल (Injured) हो गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. घटना में घायल दूल्हे के भाई को लोग तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल लेकर भागे, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
शादी समारोह में रस्म निभाने के दौरान हुई घटना

घटना जिले के सेवर इलाके के घसोला गांव की है, जहां शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई को गोली लग गई. जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले की नदबई तहसील के किशनपुरा गांव से डॉक्टर पिंटू कुमार गुर्जर की बारात सेवर थाना क्षेत्र के घसोला गांव में आई थी, जहां पर देर रात्रि का कार्यक्रम खत्म होने के बाद सुबह की रस्म निभाई जा रही थी और दूल्हे के टीके करने का कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय एक युवक ने खुशी में बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. बंदूक से चली अचानक दूल्हे के भाई जा लगीं, जिससे वह घायल हो गया.